IBUS FOR HINDI TYPING IN LINUX SYSTEM


इन्स्क्रिप्ट हिन्दी देवनागरी(भारत सरकार द्वारा मान्य एवं सभी प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु अनिवार्य कुन्जीपट) कीबोर्ड, रेमिन्गटन कीबोर्ड, फोनेटिक कीबोर्ड आदि कीबोर्डों द्वारा हिन्दी टाइपिंग हेतु लिनक्स आपरेटिंग सिस्टम मे IBUS इन्स्टाल कीजिए और मनमाफिक कीबोर्ड लेआउट पर हिन्दी टाइप कीजिए।
सर्वप्रथम sudo apt-get install ibus ibus-m17n m17n-db m17n-contrib ibus-gtk टर्मिनल मे टाइपकर इण्टर बटन दबाएं फिर ibus-daemon -xdr टाइपकर इण्टर बटन दबाएं फिर setxkbmap टाइपकर इण्टर बटन दबाएं। फिर मेनू>सिस्टम सेटिंग>प्रेफेन्सेज>इनपुट मेथड>निवेश विधि>आईबस को चुनें। सिस्टम सेटिंग को बंद करें फिर सिस्टम को रिस्टार्ट करें। बस हो गया कार्य पूर्ण।
 अब जिस भी लेआउट पर हिन्दी टाइप करना चाहें IBUS PREFERENCES में लेआउट सेट कर आराम से हिन्दी टाइप करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ