डुअलOS भिन्न भिन्न समय


एक सिस्टम मे लिनक्स और विण्डोज आपरेटिंग सिस्टम इन्टाल करने पर लिनक्स मे कुछ और, विण्डोज मे कुछ और समय दिखाई देता है।


इसका कारण यह है कि विण्डोज टाइम को लोकल टाइम मे और लिनक्स टाइम को यू टी सी टाइम मे स्टोर करता है। बयोस मे जाकर सही समय सेटिंग करने के बाद भी जब हम देखते हैं तो फिर वही ढाक के तीन पात यानि कि फिर से भिन्न-भिन्न समय दिखाई पडता है।

पहला तरीका है लोकल टाइम सेटिंग का जो कि बहुत ही आसान है जो निम्न हैः-
सर्वप्रथम टर्मिनल ओपेन करें और निम्न टाइप करेंः-

timedatectl set-local-rtc 1 --adjust-system-clock 
हो गया अब चेक करने के लिए निम्न टाइप करेंः- timedatectl
RTC in local TZ: yes यह दिखने का मतलब है कि लिनक्स लोकल टाइम पर सेट हो गया है।चेतावनी को उपेक्षित करें।
अब मेनू-सिस्टम सेटिंग-डेट और टाइम पर जाकर टाइम सेट कर दें, सेट किया गया टाइम लिनक्स और विण्डज दोनो जगह समान दिखाई देगा।
लोकल टाइम हटाने के लिए निम्न टाइप करेंः-
timedatectl set-local-rtc 0 --adjust-system-clock
दूसरा तरीका यू टी सी टाइम सेटिंग का इसके लिए सर्वप्रथम विण्डोज सेटिंग  मे जाकर सेट टाइम आटोमेटिकली को आफ कर दें।
  
अब विण्डोज के खोजबाक्स मे regedit टाइप कर इण्टर बटन दबाएं।
रजिस्ट्री एडिटर ओपेन होने पर निम्न पाथ के अनुसार टाइमजोनइनफार्मेशन पर

HKEY_LOCAL_MACHINE\System\CurrentControlSet\Control\TimeZoneInformation
राइट क्लिक करें और चुनें New > DWORD (32-bit) Value
अब न्यू वेल्यू का नाम RealTimeIsUniversal दें।
अब RealTimeIsUniversal पर डबल क्लिक करें और वेल्यू का मान 0 की जगह 1 कर दें अब ok पर क्लिक करें अब रजिस्ट्री एडिटर को सेव और क्लोज पर क्लिक करें और हो गया समस्या का समाधान 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ