जाम प्रोग्राम बन्द करना


जाम प्रोग्राम को कैसे बन्द करें:- वैसे तो लिनक्स बहुत ही स्टेबल है लेकिन कभी कभी प्रोग्राम जाम हो जाते है। ऐसी स्थिति मे दो प्रकार से समस्या का समाधान किया जा सकता है-
- Alt+F2 बटन दबाएं जो विकल्प सामने आयेगा उसमे gnome-terminal टाइप करें अब टर्मिनल ओपेन होने के बाद टाइप करें sudo killall <application-name> उदाहरण के तौर पर यदि फायरफाक्स को बन्द करना है तो टाइप करेंगे sudo killall firefox
- यदि किसी भी जाम विण्डो को कर्सर के द्वारा बन्द करना है तो टर्मिनल मे टाइप करेगें sudo xkill तत्पश्चात कर्सर को विण्डो पर क्लिक करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ