हिन्दी टाइपिंग




इन्स्क्रिप्ट की बोर्ड (लेआउट)


विण्डोज मे जहाँ इन्स्क्रिप्ट की बोर्ड मे क्ष श्र आदि अक्षर मौजूद है वहीं लिनक्स मे ये मौजूद नही हैं ऐसी स्थिति मे हमे संयुक्ताक्षर मैनुअली टाइप करना पडता है-
++=क्ष
++=श्र
++=ज्ञ
++=त्र


उपरोक्त इन्स्क्रिप्ट कीबोर्ड मे लाल रंग से प्रदर्शित कीबोर्ड कीज को बाँये हाथ की उगलियों से तथा नीले रंग से प्रदर्शित कीज को दायें हाथ से टाइप करना है। बीच की लाइन जिसको होम रो कहते हैं जिसमे ओ ए क त आदि अक्षर हैं यदि हम याद कर लेते हैं तो हिन्दी टाइप करना बहुत शीघ्र ही सीख जायेंगे और एक हफ्ते मे ही हम इन्स्क्रिप्ट कीबोर्ड(लेआउट) पर हिन्दी टाइप करने मे पारंगत हो जाएंगे। अन्य कीबोर्ड जैसे रेमिन्गटन, फोनेटिक आदि की अपेक्षा इन्स्क्रिप्ट सीखना बहुत ही आसान है और इसमे स्पीड भी बहुत अच्छी मिलती है। इन्स्क्रिप्ट भारत सरकार द्वारा भी अधिकृत(मान्य) कीबोर्ड लेआउट है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ