वाईफाई समाधान



लिनक्स मिन्ट आपरेटिंग सिस्टम मे कभी कभी जब हम कम्प्यूटर रिस्टार्ट करते हैं तो पैनल से वाईफाई का विकल्प मौजूद नहीं होता अर्थात शो नही करता ऐसी परिस्थिति मे निम्न कमांड का प्रयोग करें-
सर्वप्रथम टर्मिनल खोले और निम्न कमांड को टाइप करें
inxi -Fxz इन्टर बटन दबाएं तत्पश्चात
rfkill list all टाइप कर इन्टर बटन दबाएं तत्पश्चात
iwconfig टाइप कर इन्टर बटन दबाएं तत्पश्चात

inxi -Nn टाइप कर इन्टर बटन दबाएं और हो गया कार्य पूर्ण।कम्प्यूटर रिस्टार्ट करें।पैनल (टास्क बार)मे देखें वाईफाई कार्य कर रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ