Linux Mint आपरेटिंग सिस्टम

लिनक्स मिन्ट आपरेटिंग सिस्टम 18.2 सोन्या < संस्करण-सिनामन >
आज का दौर मोबाइल कंप्यूटर इंटरनेट आदि का है क्या शहर क्या गांव सभी जगह इसकी पहुंच हो गई है। सरकारों द्वारा मुफ्त में कंप्यूटर लैपटॉप वितरण के कारण सभी जगह कंप्यूटर की धमक सुनाई पड़ती है आज सभी इंटरनेट के दीवाने हो गए हैं। अधिकांश लोग माइक्रोसाफ्ट का विंडोज xp, 7, 8, 10 आदि का प्रयोग करते हैं और उनमे भी लगभग 60 से 70% लोग पायरेटेड विंडोज का प्रयोग करते हैं। windows में हमेशा एंटीवायरस डालने का झंझट रहता है इसके बिना विंडोज शायद ही चल पाए क्योंकि बिना एंटीवायरस विंडोज से नेट का प्रयोग करने पर शीघ्र ही वह वायरस से इन्फेक्टेड हो जाता है, बार-बार करप्ट हो जाता है परिणाम स्वरुप बार-बार इंस्टाल करना पड़ता है जिससे कंप्यूटर के हार्डडिस्क में बैड सेक्टर बनने लगते हैं और कंप्यूटर धीरे-धीरे खराब होने लगता है। दूसरी तरफ लिनक्स आपरेटिंग सिस्टम को लोग कठिन मानकर इससे दूर भागना चाहते हैं क्योंकि लिनक्स कमांड पर चलता है लिनक्स मे सैकडों वितरण है जिनको हम डिस्ट्रो कहते हैं उन्हीं में से एक डिस्ट्रो है जिसे लिनक्स मिंट कहा जाता है। लिनक्स मिंट ऑपरेटिंग सिस्टम बहुत ही आसान और फ्री ऑपरेटिंग सिस्टम है। लिनक्स मिन्ट मे एन्टीवायरस डालने का झंझट नहीं है और इसका इंटरफेस विंडोज सेवन से बिल्कुल मिलता-जुलता है इस कारण windows यूजर के लिए लिनक्स मिंट एक शानदार विकल्प है। लिनक्स मिन्ट में तमाम उपयोगी साफ्टवेयर पहले से ही स्टॉल रहते हैं माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के समान ही लिब्रे आफिस सभी कार्य को करने में सक्षम है लिनक्स मिंट हिंदी के साथ ही तमाम भाषाओं को भी सपोर्ट करता है जिसमें हिंदी भाषी तथा अन्य भाषाई लोग इसका आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। ऑफिस का ही एक सूट जिसे अपाचे ओपन ऑफिस कहा जाता है, उक्त अपाचे ऑर्गनाइजेशन भिन्न-भिन्न भाषाओं में ऑफिस सूट उपलब्ध करवाता है जिसमें हिंदी में भी है apache का आफिस सूट जो हिंदी में है लाजवाब है और प्रत्येक हिंदी भाषी लोगों को जो कंप्यूटर इस्तेमाल करते हैं उन्हें अपाचे ओपन ऑफिस हिंदी वर्जन को अवश्य अपने कंप्यूटर में स्टाल का इस्तेमाल करना चाहिए। लिनक्स मिंट चार वर्जनों में आता है, सिनामन, मेट, केडीई एवं XFCE वर्जन। सिनेमन संस्करण वर्ष 2007 के बाद के कंप्यूटर हार्डवेयर के लिए उपयुक्त है अर्थात आधुनिक कंप्यूटरों के लिए सिनेमन संस्करण तथा पुराने हार्डवेयर के लिए मेट संस्करण तथा अधिक पुराने हार्डवेयर के लिए केडीई एवं XFCEसंस्करण है। लिनक्स मिंट ऑपरेटिंग सिस्टम में सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल एवं अनइंस्टाल करना बहुत ही आसान है installer इनबिल्ट है और मीनू (सूची) में जाकर संबंधित सॉफ्टवेयर पर राइट क्लिक करने पर अनइंस्टाल का ऑप्शन उपलब्ध हो जाता है जिसे ओके करने पर साफ्टवेयर अनस्टाल हो जाता है। फोटो एडिटिंग का काम, फोटो रिसाइज का काम, मल्टीपल फोटो, पासपोर्ट फोटो का कार्य, सभी कुछ विंडोज की भाँति ही आसानी से किया जा सकता है। लिनक्स मिनट में DEBफाइलों को विंडोज की भाँति ही एक क्लिक मे इंस्टॉल किया जा सकता है। इमेल के लिए थन्डरबर्ड जैसा साफ्टवेयर इनबिल्ट है जिसमें कोई भी ईमेल खाता जोड़ा जा सकता है और ऑफलाइन भी कार्य किया जा सकता है।म्यूजिक के लिए VLC मीडिया प्लेयर तथा अन्य सॉफ्टवेयर इनबिल्ड है कर्नल अपडेट के लिए UKUU सॉफ्टवेयर भी इंस्टाल किया जा सकता है।
कुल मिलाकर यदि देखा जाए तो हिंदी भाषियों के लिए विशेषकर windows यूजर के लिए लिनक्स मिंट ऑपरेटिंग सिस्टम सर्वोत्तम है। मेरी निजी राय मे लिनक्स मिन्ट ऑपरेटिंग सिस्टम का सिनामन संस्करण आधुनिक कम्प्यूटरो (वर्ष 2007 के बाद के कम्प्यूटर) के लिए सबसे बेहतरीन है और उसे अपने कंप्यूटर पर अवश्य इंस्टाल करना चाहिए।

https://distrowatch.com/

https://www.linuxmint.com/

https://community.linuxmint.com/

https://forums.linuxmint.com/

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ