Hp Lip 3.18.3 इन्स्टालेशन

सर्वप्रथम hp lip 3.18.3.run फाइल को डाउनलोड करें तत्पश्चात टर्मिनल को ओपेन करें और निम्न कमांड को टाइप करें  sudo chmod -R 755 hplip-3.18.3.run तत्पश्चात इन्टर बटन दबाएँ।
अब टाइप करें sudo ./hplip-3.18.3 तत्पश्चात इन्टर बटन दबाएँ।
उपरोक्त प्रक्रिया मे टर्मिनल मे बताये गये अनुदेशों का पालन करते जाएँ और हो गया इन्स्टालेशन पूर्ण
दूसरी विधि - जिस फोल्डर मे .run फाइल रखी हुई है उसे कमाण्ड दें जैसे यदि डाउनलोड फोल्डर मे फाइल रखी गयी है तो टर्मिनल ओपेन करें और टाइप करें cd Downloads इन्टर बटन दबाएं तत्पश्चात ls टाइप कर इन्टर बटन दबाएँ तत्पश्चात
sh hplip-3.18.3.run टाइप कर इन्टर बटन दबाएँ  और अनुदेशो का पालन करते जायं कोई इरर देने पर सम्बन्धित पैकेज को सिनेप्टिक पैकेज मैनेजर और साफ्टवेयर प्रबन्धक से खोजकर इरर को पूर्ण करें।
अधिक विस्तृत विवरण के लिए दी गयी साइट लिंक का अनुसरण करें ।


संस्थापन पूर्ण हो जाने पर प्लगिन हेतु टर्मिनल खोले और टाइप करें hp-setup इन्टर बटन दबाएँ तत्पश्चात hp-plugin इन्टर बटन दबाएँ, अनुदेशों का पालन करें और हो गया कार्य पूर्ण।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ