Apache open office

ओपेन आफिस 4.1.5 हिन्दी संस्करण का संस्थापन (लिनक्स मिन्ट OS - सिनामन संस्करण)


System Requirements:

  • Linux kernel version 2.6 or higher, glibc2 version 2.5 or higher
  • 256 Mbytes RAM (512 MB recommended)
  • 400 Mbytes available disk space
  • X-Server with 1024 x 768 or higher resolution with at least 256 colours
  • Java Runtime Environment (JRE) 1.6.x or Later 
      जावा वर्जन चेक करने के लिए टर्मिनल को ओपेन करें और टाइप करें java -version और इन्टर बटन दबाएँ 
जावा वर्जन टर्मिनल पर प्रदर्शित होगा। अब सर्वप्रथम लिब्रे आफिस को टर्मिनल द्वारा अनइंस्टाल निम्न कमांड से करे sudo apt-get remove --purge libreoffice*
sudo apt-get clean 
sudo apt-get autoremove
तत्पश्चात apache openoffice का हिन्दी संस्करण उसके अफिसियल साइट  https://www.openoffice.org/download/ से ़DEB फाइल 32 बिट या 64 बिट (जैसा आपका आपरेटिंग सिस्टम हो) डाउनलोड करें और जिस फोल्डर मे फाइल रखी हुई है उसे कमाण्ड दें जैसे यदि डाउनलोड फोल्डर मे फाइल रखी गयी है तो टर्मिनल ओपेन करें और टाइप करें cd Downloads इन्टर बटन दबाएं तत्पश्चात ls टाइप कर इन्टर बटन दबाएँ तत्पश्चात

tar xzvf apache_openoffice_4.1.5_linux_x86_install-deb_hi.tar.gz (32 बिट के लिए)
                                    अथवा
tar xzvf apache_openoffice_4.1.5_linux_x86-64_install-deb_hi.tar.gz (64 बिट के लिए) टाइप कर इन्टर बटन दबाकर अनजिप करें तत्पश्चात
cd hi/DEBS/ टाइप कर इन्टर बटन दबाएँ तत्पश्चात
sudo dpkg -i *.deb टाइप कर इन्टर बटन दबाएँ तत्पश्चात
cd desktop-integration/ टाइप कर इन्टर बटन दबाएँ तत्पश्चात
sudo dpkg -i *.deb टाइप कर इन्टर बटन दबाएँ और हो गया इंस्टालेशन(संस्थापन) पूर्ण, मेनू (सूची) मे जाकर देखें आपका ओपेन आफिस इंस्टाल हो चुका है। 
ओपेन आफिस अनइन्स्टाल करने के लिए टाइप करें sudo apt-get purge openoffice* और हो गया आफिस अनइन्स्टाल।

नोट- उपरोक्त प्रकार से ही आगामी संस्करणों को भी संस्थापित किया जाएगा, केवल नए वर्जन को पुराने वर्जन की जगह टाइप किया जाएगा। 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ